Best 110+ Struggle Motivational Quotes In Hindi | संघर्ष पर अनमोल विचार

Struggle Motivational Quotes In Hindi : The kind of time it is at present, everyone is struggling to get something or achieve something, the other in their life. Some are struggling to improve their life and some for the betterment of life. In such a situation, when the courage starts to break due to falling again and again, you feel like stopping, then some thoughts full of motivation work hard. These quotes boost yourself and helpful to motivate. Life struggle quotes in english, Struggle Shayari in English, Best struggle quotes english and hindi.

Motivational Quotes In Hindi

तू सब्र रख जो तेरा है, तुझे मिल के रहेगा!

जिंदगी हो या जंगल जीत हमेशा उसी की होती है, जो हमेशा जी जान से लड़ता है.!

संघर्ष आपकी छमता को बढाता है!
आपको सफलता की और करीब लता है!

जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति असफल रहता है, जो सोचता तो बहुत कुछ है, पर करता कुछ नहीं.

कुछ पाना है ,तो दोस्त बाहर तो निकलना ही पड़ेगा कमरे में ही रहकर तो कहा धूप का अहसास होता है।

आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो बस इस बात से कि तुम इसका सामना कैसे करते हो!

inspirational quotes about life and struggles

struggle motivational quotes in hindi

संघर्ष का दर्द जितना अधिक होगा सफलता का सुकून भी उतना ही खास होगा।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है!

टूटने का मतलब ये नहीं की सफर खत्म हो गया
कभी कभी टूट कर जिंदगी की शुरुआत भी होती है!

चुनौतियों से तू क्यों डरता है, उनका सामना करना सीख, क्युकि चुनौतियां ही तुम्हे, तुम्हारे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।

किसी ने कहा है कि ना भरोसा करो तुम गैरों पर
क्योंकि चलना तो है तुम्हे अपने ही पैरों पर।

अगर ज़िंदगी में कुछ बड़ा काम करना है, तो पहले अपने विजन को बड़ा करना होगा, तभी हम कुछ बड़ा कर पाएंगे।

भीड़ में शोर मचाने वाले, अक्सर भीड़ ही बन जाते है, खामोशी से मेहनत करने वाले अपनी मंजिल पा जाते हैं।

हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है!

पैसा कमाना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि पैसा कमाने के लिए कैसा इंसान होना चाहिए वो महत्वपूरण है.!

संघर्ष इतना सटीक होना चाहिए तेरी ओर से ए दोस्त
की बच्चो को किसी और का उदाहरण ना देना पड़े।

हर काम आसान लगने लगता है,
जब जूनून सर पर सवार होता है।

सफलता का ज्ञान सिर्फ सफल व्यक्ति की कहानी पढ़कर नहीं, असफल की आपबीती सुनके आता है।

माना कि संघर्ष के दिन सबसे कठिन और तकलीफ भरे है, पर तू खुद पर भरोसा रख, ये दिन भी ढल जायेंगे और यही दिन तुझे जिंदगी में और मजबूत बनाएंगे।

अगर आप आज रुक जाते हैं, तो आपका आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।

जब सभी हमे हार मानने के लिए मना रहे होते है, तब सपने चुपके से कहते हैं “एक कोशिश और सही।

हमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनो के लिये बुरे दिनो से लड़ना पड़ता हैं।

आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश
एक दिन जरूर रंग लाएगी!

हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे
में जाना होता है लेकिन इससे पहले एक
दिन आसमान को छूकर दिखाना होता है।

inspirational struggle motivational quotes in hindi

struggle motivational quotes in hindi

संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।

जितना आप पाना चाहते है उससे अधिक देना सीखे तभी आपको उतना प्राप्त होगा जितने के आप हकदार है।

परिस्थितियां जितना ज्यादा आपको तोड़ती है, कहि ज्यादा उससे आपको अंदर से मजबूत बनाती है।

मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है!

बड़े सपने पुरे करने के लिए बड़ी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है!

सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये!

अपने Struggle को तब तक Secret रखना चाहिए जब तक आप सफल नहीं हो जाते।

संघर्ष की कीमत उससे पूछो जिसने कुछ पाया भी है तो बेतहाशा कुछ खो कर।

हमारी हैसियत का परिचय हम तब देंगे
जब बात हमारे आत्मसम्मान की होगी!

इस पढ़ें : जीवन स्थिति उद्धरण

संघर्ष और सफलता तराजू के दो पहलू है,
एक जितना अधिक होगा दूसरा उतना ही करीब।

हर बुरे वक्त के बाद अच्छा वक्त दस्तक देता है, बस बुरे वक्त में खुद को में पॉजिटिव बनाये रखे।

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती,
सूर्य बनकर वहीं निकलता है।

समय पर उस हर काम को पूरा करो, जो जरूरी है क्योंकि समय से ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं.!

success struggle motivational quotes in hindi

struggle motivational quotes in hindi

अगर आप किसी चीज़ के पीछे भाग रहे हो,
तो बिना उसे हासिल किये वापस मत लौटना।

कुछ पाना है तो कुछ खोना होगा, जो भी हो हासिल, अपना होगा।

जिंदगी में मुसीबते आई, ये तो ऐसे ही चला है,
उससे हस कर निकल जाना ही असली कला है।

कोई आपको कुछ भी बोले हमेशा खुद को शांत रखो,क्योंकि सूरज कितना भी तेज हो समुद्र को कभी सूखा नहीं पाता.!

जब तक आंखे उठा के बात करने का जज्बा नहीं आ जाता,
तब तक चाहे कुछ हो जाए कदम रुकने नहीं दूंगा।

जीतने का मज़ा भी तभी आता है जब पूरी दुनिया तेरे हारने का इन्तजार कर रहा हो।

संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता शुरुवात में वह आपको ताक़त देता है एवं अंत में तजुर्बा और ख़ुशी।

कोशिश आखिरी साँस तक करनी चाहिए या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव चीजें दोनों ही अच्छी है!

जिस इंसान ने शांत होकर एक जगह बैठना सीखा हो, उस इंसान के लिए जीवन में कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है.!

खुदको इतना मजबूत कर कोई क्या तुझे डराएगा कर हौसला बुलंद इतना जिससे हर एक तेरे सामने सर झुकाएगा.!

अगर आप मेहनत को अपनी आदत बना लेते है, तो जीवन में आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।

हारने से कभी मत डरना, क्योकि हार जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है या तो जीत मिलती है या तो सीख।

आप किसी काम में कितने समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्युकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।

संघर्ष जीवन का अंग नहीं है,
बल्कि संघर्ष ही तो जीवन है।

अपनी मेहनत को तू अपना जूनून बना ले देखना तेरी सफलता खुद तेरी कहानी बन जायेगी।

short inspirational quotes about life and struggles

struggle motivational quotes in hindi

मुश्किल घड़ी इंसान को हराने का नहीं,
इरादों को मजबूत करने का काम करती है।

दूसरों के बताये रास्ते पर चलकर आप,
कभी भी खुद को सफल नहीं बना पाएंगे।

तू चाहे तो तेरे आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के बल पर तेरा भाग्य खुद लिख सकते है, अगर तू ऐसा नहीं करता तो परिस्थितिया तेरा भाग्य लिखेंगी।

आज नहीं तो कल लक्ष्य ज़रूर प्राप्त होगा आपको आज की मेहनत से ही आपका भविष्य साकार होगा।

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है,
सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना,
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

आज मुश्किल है, कल कठिन है लेकिन कल के बाद का दिन सुन्दर है!

अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो, जब तक कि वो आपकी सफलता की कहानी ना बन जाये।

खुदा से मत कह कि तेरी मुश्किलें बड़ी है, बल्कि मुश्किलों से जाकर कह दे कि तेरा हौसला बड़ा है।

विजयरथ पर ऐसे ही नहीं सवार हुआ जाता दोस्त पहले अग्निपथ पर चलना पड़ता है।

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.!

जो बीत गया उसे सोचते नहीं, जो पा लिया उसे खोते नहीं, मंज़िल उन्हें ही हासिल होती है जो वक़्त और हालातों पर रोते नहीं।

अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते-भागते थक गए है तो सच ये है कि आप नहीं आपकी सोच थक चुकी है।

inspirational quotes about life and struggles

struggle motivational quotes in hindi

दुखों के अंधेरे को केवल संघर्ष का दिया ही मिटा सकता है।

एक बार आगे चलने का निश्चय कर लेने पर बार-बार पीछे मुड़कर नहीं देखा जाया करता।

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।

इंसान को खुद की औकात और अतीत नहीं भूलना चाहिए,ऐसा इंसान जिंदगी में हमेशा कामयाब रहता है।

Leave a Comment

Scroll to Top