Best Happy Diwali Shayari In Hindi 2022

Best happy diwali shayari in hindi 2020.Deepawali Whatsapp Status in Hindi. Share these Diwali Shayari to your friends and relatives and make them happy.

(༎ຶ ෴ Diwali Shayari ෴ ༎ຶ)

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।


प्रेम का दीपक डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक, मनाएं अपनी दिवाली।


पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।


दिवाली बधाई संदेश, पैगाम
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।


कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.


फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।


मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं


हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले जब तक येरहे दुनिया जब तकसंसार चले दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले


हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का प्यार के जुगनू जले,प्यार की हो


फुलझड़िया प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां


हर घर में हो उजाला, आये ना रात काली, हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली हर घर में हो सदा ही, माँ लक्ष्मी का डेरा,हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा दिल हो


सभी के निर्मल, ना ही द्वेष भाव आये, मन में रहे ना शंका, सुरो में मिठास लाये हर घर में हो उजाला, आये ना रात काली, हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली


दीप ऐसे ही जगमगाते रहे
सबके घर रौशनी झिलमिलाते रहे
साथ हो सदा सब अपने
सब यूँही खुशियों से मुस्कुराते रहे

Happy Diwali shayari in Hindi 2020

Diwali

मन के अहंकार रूपी घमंड को मिटाना है
बुराई से खुद को बचाना है और अच्छाई का साथ निभाना है! दिवाली की तरह पूरे जग को रोशन बनाना है!


आपको आशीर्वाद मिले गणेश से;
विद्या मिले माँ सरस्वती से,
दौलत मिले माँ लक्ष्मी से, खुशियां मिले रब से


प्यार मिले सब से, यही दुआ है इस दिल से,
दिवाली की हार्दिक शुभकामाए


दिवाली के क्या मंगल अवसार Pr आप सब के मनोकामना शुद्ध हो खुशियां आप के कदम चुम इसि कामना के साथ आप सब को दिवाली की धेरो बधाइयां


लखस्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो गणेश का निवास हो आपे जीवन माई प्रकाश ही प्रकाश हो।


एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को दिवाली मुबारक।


दिवाली आई, खुशिया लाई,
बिछडा था जिनके साथ बचपन में फूलजदियाँ उनकी याद लाये. क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके उनकी याद लिए ये दिवाली तो आये हैप्पी दिवाली।


होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी, गम का कभी नाम न हो, आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,उन खुशियों का कभी साम न हो। शुभ दीपावली… Happy Diwali


पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।


कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।


दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो,
आप सभी को दिवाली मुबारक।

Also Read More To :- Diwali Status.


दीपावली का ये पावन त्योंहार, जीवन में लाये खुशियां अपार, लक्ष्मी जी विराजे आप द्वार, शुभकामनेय हमरी करीं स्वेकर …


झिलमिल दीपो की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आप घर घर में धन, धन्या, सुख, समृद्धि और ईश्वर का अनंत आश्रवेद लेकर और …


लख्मी का हाथ हो, सरस्वती का हाथ हो, गणेश का निवास हो, आपे जीवन माई प्रकाश ही प्रकाश हो।


गुल न गुलशन से गुलफाम भीजा है, सितारो न गगन से सलाम भजा है, मुबारक हो आपको ये DIWALI हमने दिल से ये पैग़ाम भी दिया है।


दिवाली पर्व है खुशियो का, उजलो का, लक्ष्मी का…। इस दिवाली अपकी ज़िंदगी ख़ुशियां से भरी हो, दुइया उजालो से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी की आगमन हो … शुभ दीवाली

Dosto ke liye new Diwali Shayari in Hindi 2020

क्यो ना दीवाली है दोस्ती के दिवाने है, सबी पूरने दोस्तो से मिल के आया, बन के कहि मेफिल यारो की क्यो ना दिवाली धूम से मणै जाय। दीपावली की शुभकामनाएँ


से मिलन का दिन, आया दुरिया मिटे का दिन, दिवाली से लेकर त्योंहार तक दोसतो के मन माने का दिन।


तमाम जहाँ जगमगाएगा फिर से त्यौहार रोशनी का आया कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया “दिवाली मुबारक”


ये है कामना अधरों और आँखों में खुशी
दुख का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो
ये दिवाली लाए इतनी खुशियाँ
जिसकी कभी शाम ना हो


सपने में गर नज़र न आता रूप उस मतवाली का, फीका फीका रह जाता त्यौहार भी इस दीवाली का!


दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली


ऐ दीवाली तुम जब भी आना
सब के लिए खुशियाँ लाना हर चेहरे पर हंसी सजाना हर आँगन में फूल खिलाना जो रोये हैं उन्हें हँसाना जो रूठे हैं उन्हें मनाना


प्रेम का “दीपक” इस दीवाली जलाना,
सारे गिले, शिक़वे और ग़म को भुलाना,
रौशनी का त्योहार है, मिट्टी दीप ही जलाओ,
हर्षोल्लास के साथ इस बार “दीवाली” मनाओ


Thanks for visiting us comment below ur favorite diwali shayari in Hindi 2020

Visit home to more shayari

Leave a Comment

Scroll to Top